31 सितंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल
31 सितंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल
झारखंड से जो जानकारी सामनें आ रही है उसके अनुसार 31 सितंबर तक शैक्षणिक संस्थान नहीं खोले जाएंगे. झारखंड में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है, हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है जिससे बच्चों की शुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार नें ये फैसला लिया है.
गौरतलब है कि एक सितंबर को राज्य सरकार नें गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए मॉल और अन्य दुकानें खोलनें अनुमति दी गयी थी, लेकिन उस वक़्त शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी थी. गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से कन्टेन्मेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है बशर्ते छात्रों को अभिभावकों का एक स्वीकृति पत्र चाहिए होगा.
झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए सरकार नें यह फैसला किया है कि राज्य भर में 31 सितंबर तक शैक्षणिक संस्थान नहीं खुलेगा. सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए मौजूदा हालात की समीक्षा करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को कम करने के लिए केंद्र सरकार नें मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक के माध्यम से देश को एक बार फिर पटरी पर लाने की कवायद जारी है.