वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद जायसवाल नहीं रहे, कोरोना ने ली जान.
बालूमाथ : लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी सच्चिदानंद जायसवाल (62) का कोरोना संक्रमण से सोमवार को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। तीन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रांची में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सोमवार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बालूमाथ मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।उनके इकलौते पुत्र अभिषेक ने मुखाग्नि दी। सच्चिदानंद जायसवाल अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सच्चिदानंद जायसवाल रांची से प्रकाशित के हिंदी अखबार के लिए बालूमाथ से रिपोर्टिंग करते थे। वे पत्रकारिता के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे। वे सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव समेत अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े थे। उनके निधन की खबर से लातेहार जिले के मिडिया जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उनके निधन पर सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक बैजनाथ राम, डीसी अबु इमरान, पूर्व विधायक प्रकाश राम समेत विभिन्न पार्टी के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है
लातेहार, मो०अरबाज










