20210413 084709

कोविड-19 संक्रमण से मृत 52 मरीजों के दाह संस्कार किया गया.

राँची : कोविड-19 संक्रमण से मृत मरीजों के अंतिम संस्कार कार्य का निरीक्षण करने उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन देर रात घाघरा स्थित स्वर्णरेखा घाट पहुंचे। देर रात करीब 2:30 बजे उपायुक्त श्री छवि रंजन घाघरा घाट पहुंचे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्री उत्कर्ष गुप्ता एवं इंसिडेंट कमांडर अरविंद कुमार भी थे।

जिला प्रशासन और नगर निगम के प्रयास से वैकल्पिक व्यवस्था
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बताया कि रविवार शाम से ही यह बातें सामने आ रही थी कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह में खराबी के कारण पार्थिव शरीरों का दाह संस्कार नहीं हो पा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से घाघरा घाट पर पार्थिव शरीर के दाह संस्कार की व्यवस्था की गई।

विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक जारी रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था
पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार कार्य का निरीक्षण करने घाघरा घाट पहुंचे उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक कोविड-19 संक्रमण से मृत मरीजों के दाह संस्कार के लिए रांची नगर निगम के सहयोग से यह वैकल्पिक व्यवस्था जारी रहेगी।

दाह संस्कार में नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या- उपायुक्त
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि पार्थिव शरीर के दाह संस्कार में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। जिला प्रशासन और रांची नगर निगम के प्रयास से कोरोना संक्रमण से मृत मरीजों का दाह संस्कार पूरे विधि विधान से किया जाएगा।

रात 2:30 बजे तक 52 पार्थिव शरीर का दाह संस्कार
घाघरा घाट पर रविवार और सोमवार दो दिनों को मिलाकर रात 2:30 बजे तक कुल 52 पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया। निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार कार्य में लगे कर्मियों को उपायुक्त ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via