Videocapture 20210412 203905

अनुसूचित जाति आयोग ने दलित उत्पीड़न मामले में चिरूडीह गांव का किया दौरा.

जामताड़ा : अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हालदार ने चिरूडीह गांव का दौरा किया. जहां उन्होंने दलित परिवार के उजाड़े गए घर और निर्माणाधीन पीएम आवास पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जबरन कब्जा जमाया था उसका निरीक्षण किया. धरातलीय हकीकत देखकर आयोग ने नाराजगी जाहिर की और जिला प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी करने, रुके हुए पीएम आवास का कार्य 15 दिनों के अंदर पूर्ण करवाने, उनके आवास पर अलग से चापाकल की व्यवस्था करने, अतिक्रमण कर बनाए गए चहारदीवारी को अविलंब हटाने का निर्देश दिया.

साथ ही जब तक पीएम आवास पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक दलित परिवारों को प्रशासन अपनी सुरक्षा में आवास प्रदान करने और सरकारी सुरक्षा में भोजन, आश्रय, दवा आदि की व्यवस्था करवाने का निर्देश एसडीएम संजय पांडेय, नारायणपुर सीओ तथा बीडीओ को दिया. वहीं पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि हर हाल में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via