कोरोना से बचाव के लिए गीत के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं सार्जेंट मेजर रवि शंकर सिंह.
सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस लोगो को कोविड प्रोटोकोल और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिये गीत संगीत के माध्यम से भावनात्मक जुड़ा करने में लगी है । पुलिस की इस प्रयास को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज ने भी प्रतिभा को सलाम किया है। वहीं जिले वासियों में यह चर्चा का विषय है कि पुलिस लाठी की भाषा और कड़ा आवाज में में बात करने वाली लोगों से भावनात्मक जुड़ रही है, जिसका असर भी देखा जा रहा है।
सार्जेंट नेचर रवि शंकर सिंह लोगो को कोरोनावायरस से बचाव व टीकाकरण अवश्य करवाएं से संबंधित गीते लिखी हैं जिन्हें वे सामूहिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गीत और संगीत के माध्यम से कोरोना संक्रमण और कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने में लगी है। शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में लगी साप्ताहिक हाट बाजार में, शहर के झूलन से जोक भाटी टोली चौक पुलिस लाइन एनएच के पास के साथी पिछले 1 सप्ताह से नित्य शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस के सार्जेट रवि शंकर सिंह के सुरीली आवाज मैं ले के साथ मनमोहक प्रस्तुति कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
उन्होंने लोगो को बताया कि किस तरह वे कोविड प्रोटोकोल का पालन करें। साथ हीं उन्होने बताए कि वैक्सीनेशन के द्वारा ही कोरोनावायरस हराया जा सकता है । रवि शंकर सिंह की प्रतिभा को जिला पुलिस के जवान वह पदाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ सैम तबरेज ने भी उनकी प्रतिभा को सलाम करते हुए नगद राशि देकर सम्मानित किया है जिससे पुलिस पदाधिकारी वह जवानों का हौसला बुलंद है।
वही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज के दिशा निर्देश पर सार्जेंट मेजर रविशंकर से दिल से अभियान से जुड़े हैं जिसका असर अब देखा जा रहा है तभी तो इनके प्रतिभा को स्थानीय विधायक भूषण बड़ा नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू के साथ ही कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी सलाम करते हुए सम्मान दिया है।
सिमड़ेगा, शंभू कुमार सिंह /एहतेशाम