शिवसैनिकों नें दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइंस का किया विरोध.
Team Drishti.
रांची : झारखंड प्रदेश शिवसैनिकों के द्वारा झारखंड प्रदेश कार्यालय रांची में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता के माध्यम से झारखंड सरकार पर करोना काल में दोहरी मानसिकता का आरोप लगाया गया, शिवसैनिकों का कहना है कि झारखंड में हो रहे दो उपचुनाव में नामांकन के समय और उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधन करते समय लोगों की जमकर भीड़ इकट्ठा करवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धार्मिक आस्था में करोना काल का दिशानिर्देश जारी कर हिंदुओं के आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है.
वहीं प्रशिद्ध देवड़ी मंदिर पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि मंदिर को प्रशासन के अधीन करना गलत है. शिवसैनिकों नें कहा कि किसी के आस्था के साथ इस तरह खिलवाड़ नहीं करना चाहिये. ये बातें झारखंड प्रदेश शिवसैनिक के महासचिव कामायनी सिंह नें कही.