शुभांशु शुक्ला बने ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ के ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली : शुभांशु शुक्ला को ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन, शिक्षा मंत्रालय और अटल नवाचार मिशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है।

‘विकसित भारत बिल्डथॉन’ अब तक का सबसे बड़ा स्कूल हैकाथॉन है, जो देशभर के 1.5 लाख स्कूलों के एक करोड़ से अधिक छात्रों को चार विषयों के तहत प्रोटोटाइप डिजाइन करने और बनाने के लिए प्रेरित करेगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार योगदानकर्ता बनाने और विकसित भारत की विकास यात्रा में सशक्त करने पर केंद्रित है।

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को शुभांशु शुक्ला ने स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिल्डथॉन के दृष्टिकोण और इसकी पहलों पर विस्तृत चर्चा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “शुक्ला का चयन इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रेरणादायक है। यह हैकाथॉन छात्रों को नवाचार के माध्यम से देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”

‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ के तहत छात्रों को नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने करने का अवसर मिलेगा, जो भारत को वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।







