मार्केट कॉम्प्लेक्स की समस्याओं को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नप प्रशासक से की मुलाकात
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : सिमडेगा के मार्केट कॉम्प्लेक्स में लंबे समय से चली आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत (नप) प्रशासक अरविंद तिर्की से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष और सचिव ने मार्केट कॉम्प्लेक्स की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगें उठाई गईं:
* मार्केट कॉम्प्लेक्स में यूरिनल (शौचालय), पेयजल प्याऊ (पानी की टंकी/नल), सीसीटीवी कैमरे तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना।
* उन गलियों में पीसीसी (प्लेन कंक्रीट सीमेंट) पथ निर्माण जहां अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
* मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं डेली मार्केट में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना।
* शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदे गए पीसीसी पथों को ठीक ढंग से समतल न करने के कारण आने-जाने में हो रही परेशानी का समाधान।
मुलाकात के दौरान प्रशासक अरविंद तिर्की ने चैंबर के प्रतिनिधियों की सभी बातों को ध्यान से सुना और मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं डेली मार्केट को पूरी तरह व्यवस्थित एवं सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने सभी उठाई गई समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
प्रशासक ने इस अवसर पर दुकानदारों से अपील भी कहा कि वे अपना ट्रेड लाइसेंस तथा होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें। साथ ही मार्केट कॉम्प्लेक्स और डेली मार्केट की सड़कों को जाम मुक्त रखने में सहयोग करने की भी अपील की गई, ताकि व्यापारियों एवं आम नागरिकों को सुगम आवागमन मिल सके।

















