20251031 171712

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दौड़ा सिमडेगा, “रन फॉर यूनिटी” के जरिए दिया एकता का संदेश

शंभू कुमार सिंह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : आजादी के महानायक और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे जिले में जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिमडेगा पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी, जवान, खिलाड़ी, छात्र और स्थानीय नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस केंद्र सिमडेगा से राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ के साथ हुई। पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रनवीर सिंह, सार्जेंट मेजर रंजीत कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने दौड़ लगाई और एकता व अखंडता की शपथ ली। दौड़ पुलिस केंद्र से शुरू होकर अलबर्ट एक्का स्टेडियम तक आयोजित की गई, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया।

इसी क्रम में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा भी सरदार पटेल की जयंती पर “एकता दौड़” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पार्वती शर्मा विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विमला प्रधान उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं संयोजक दुर्ग विजय सिंह देव, जिला कोषाध्यक्ष अनुप प्रसाद, सह-संयोजक सुभाष महतो, श्रद्धानंद बेसरा, सुजान मुंडा, सत्यनारायण प्रसाद, दीपक साहू, राकेश रविकांत प्रधान सहित अन्य नेताओं ने किया।

दौड़ प्रतियोगिता में कपिल कुमार ने प्रथम, विक्रम कुमार ने द्वितीय, और सामुवेल कमलः ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अनिषा कुल्लू, सुकी मनिषा मिज और सुकी गीता कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अंत में दुर्ग विजय सिंह देव ने उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। सिमडेगा ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकजुटता और राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश दिया।

Share via
Send this to a friend