सिमडेगा : कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत, डालसा ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : जिले में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए मानवीय पहल की है। गुरुवार शाम को शहर के भट्टीटोली स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम में दर्जनों जरूरतमंदों को गर्म कंबल प्रदान किए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम एवं असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल के हाथों हुआ। इस दौरान सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि डालसा का उद्देश्य केवल कानूनी सहायता देना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग तक हर संभव मदद पहुंचाना भी है।
उन्होंने कहा, “कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा के न रहे, यह हमारी प्राथमिकता है। यह कंबल वितरण उसी संकल्प का हिस्सा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचे, यह हमारा दायित्व है। आने वाले दिनों में भी जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें कंबल, गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
मरियम हेमरोम ने आमजन से अपील की कि यदि कोई जरूरतमंद व्यक्ति उनके आसपास है तो डालसा कार्यालय में इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा, “मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”
कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखी। सभी ने डालसा की इस पहल की दिल से सराहना की। कार्यक्रम में मो. साजिद, विकास कुमार, पारा लीगल वॉलंटियर्स एस. सरफराज, पुनिता, शुभम सहित अन्य सदस्य एवं कर्मी उपस्थित थे।








