सिमडेगा : संविधान दिवस पर समाहरणालय सभागार में उत्साहपूर्वक पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : संविधान दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कंचन कुमारी के नेतृत्व में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त सहित जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया तथा संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कंचन कुमारी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता वाली प्रारूप समिति और संविधान सभा के सदस्यों ने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन की अथक मेहनत के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया था। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस केवल एक औपचारिक दिवस नहीं, बल्कि देश के संविधान की आत्मा का उत्सव है, जो प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता तथा प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करता है।
उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस दिशा में दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
संविधान दिवस का उत्साह केवल जिला मुख्यालय तक सीमित नहीं रहा। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी बड़े उत्साह और सम्मान के साथ प्रस्तावना का सामूहिक वाचन तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





