सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने अस्पताल में भर्ती मरीज़ से मुलाकात कर चिकित्सा अनुदान सहायता राशि को लेकर ली जानकारी.
चंदवा : सामाजिक कार्यकर्ता सह झारखंड राज्य किसान सभा जिला अध्यक्ष अयुब खान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने अस्पताल में भर्ती पेशेंट शिवब्रत राम से मुलाकात कर चिकित्सा अनुदान सहायता राशि को लेकर जानकारी ली, उन्होंने कहा कि आवेदन के बाद भी बिमार बीपीएल परिवारों को नहीं मिल रहा है चिकित्सा अनुदान सहायता राशि, उन्होंने आगे बताया कि प्रखंड के कामता पंचायत के ग्राम दामोदर और अलौदिया के बिमार बीपीएल परिवार को चिकित्सा अनुदान राशि अबतक नहीं मिला है, प्रखंड कार्यालय को आवेदन दिए दो माह हो गया है लेकिन सहायता राशि अभी तक नहीं मिल पाई है।
सरलाही के रामधनवा तुरी गंभीर रूप से बिमार थे, इसकी सुचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने घर जाकर मुलाकात कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली थी, इसकी स्थिति गंभीर देखकर एम्बुलेंस से फरवरी माह में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया था, चिकित्सीय अनुदान सहायता राशि दिलाने की बात कही थी, इसी समय जोब्या के रहने वाले शिवब्रत राम भी गंभीर रूप से बिमारी से पिड़ित थे, चेकअप करने के बाद दोनों को टीबी बिमारी बताया गया और आज भी दोनों पेशेंट को टीबी का दवा चल रहा है, दोनों ने एक साथ चिकित्सा अनुदान सहायता राशि के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन समेत सभी कागजात जमा किया, परिजनों को दो दिन इसके लिए कल्याण विभाग लातेहार सामाहरणालय में बुलाया गया लेकिन आजतक राशि नहीं भेजी गई है।
शिवब्रत राम बिमारी से घिरकर पुनः 11 अप्रैल को दुबारा ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती हैं, आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण ईलाज दवा और खाने पीने में कठिनाई हो रही है, अयुब खान ने दोनों को चिकित्सीय अनुदान सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करवाने की अनुरोध उपायुक्त अबु इमरान और जिला कल्याण विभाग से की है।
लातेहार, मो०अरबाज