IMG 20250309 WA0106

विधानसभा बजट सत्र के दौरान चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने शुरू की जमीन समाधि सत्याग्रह।

विधानसभा बजट सत्र के दौरान चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने शुरू की जमीन समाधि सत्याग्रह।

रिपोर्टर : अशीष वैद्य

आंदोलन कर रहे किसानों की निगाहें विधानसभा बजट सत्र पर केंद्रीय परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ।

IMG 20250309 WA0105
During the assembly budget session, farmers started Land Samadhi Satyagraha for fly overbridge and other demands in Chandwa.

IMG 20250309 WA0103

 

किसानों की मुख्यमंत्री और विधायक से मांग है कि झारखंड में चल रहे विधानसभा का बजट सत्र में टोरी चंदवा का फ्लाई ओवरब्रिज मुद्दे पर चर्चा किया जाय।

शिलान्यास हुए चार वर्ष होने को हैं फिर भी कार्य शुरू नहीं हुआ।

IMG 20250309 WA0104

मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास कर छोड़ दिया।

IMG 20250309 WA0103

03 अप्रैल 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने ऑनलाइन किया था शिलान्यास

राज्य की बड़ी और गंभीर समस्या टोरी रेलवे क्रॉसिंग के जाम से लाखों लोग प्रत्येक दिन कराह रहे हैं

पंचायतीराज व्यवस्था का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा जन्म मृत्यु प्रमाण के लिए ग्रामीण प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा है।

IMG 20250309 WA0102

लातेहार ई – भुमि निबंधन कार्यालय से मिलीभगत कर सीएनटी एक्ट की जमीन का रजिस्ट्री केवाला किया जा रहा है

लातेहार -: चंदवा प्रखंड के किसानों ने अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है कामता पंचायत सचिवालय के समीप, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान के नेतृत्व में शुरू हुए इस सत्याग्रह में किसान गढ्ढे में अपने आधे शरीर को जिंदा दफ्न कर लिया है, वे ऐसा कर टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण शुरू कराने की ओर झारखंड विधानसभा का बजट सत्र का, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान खिंच रहे हैं। किसानों का कहना है कि टोरी – चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए 03 अप्रैल 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नीतिन गडकरी के हाथों इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था लेकिन 3 वर्ष ग्यारह माह हो गए फिर भी निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ। मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए किसान कहना चाहते हैं कि शिलान्यास के अवसर पर आपकी गरिमाई उपस्थिति थी, आपने इस फ्लाई ओवरब्रिज की शिलान्यास भी किया था इसलिए आप इस मुद्दे पर हस्तक्षेप कर विधानसभा बजट सत्र में इस मामले पर चर्चा करें ताकि फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चालू हो सके और लाखों लोगों को रेलवे क्रॉसिंग जाम से निजात मिल सके साथ ही स्थानीय विधायक सांसद से भी किसान आग्रह करते हैं कि आप हमारे विधायक सांसद हैं समस्या समाधान कराने की आपका जिम्मेदारी है, आप से अनुरोध करते हैं कि इस समस्या को विधानसभा बजट सत्र में आपकी ओर से उठाई जाय और क्रॉसिंग जाम से कराह रही आमजन और छात्र छात्राओं को राहत दिलाएं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी का ध्यान फ्लाई ओवरब्रिज की ओर खींचते हुए कहा कि आपने इस फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास कर इसे उसी हालत में छोड़ दिया, अब आप तो शायद इसे भुल ही गए होंगे कि टोरी चंदवा में भी फ्लाई ओवरब्रिज के लिए शिलान्यास भी की गई थी, आप सभी का ध्यान इस ओर नहीं होने और इस मामले की लगातार अनदेखी के कारण इस कार्य को करने वाले एनएच विभाग पुरी तरह से गैर जिम्मेदार बना हुआ है , फ्लाई ओवरब्रिज के लिए करीब सात बार टेंडर निकाला, इस परियोजना के लिए राशि आवंटन के बाद भी कार्य शुरू करने के लिए एनएच विभाग कभी गंभीर नहीं रहा, एनएच विभाग और संबंधित पदाधिकारीयों की उदासीनता के कारण अबतक इसका कार्य शुरू नहीं हो पाई टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या से लाखों किसान आमजन प्रत्येक दिन बुरी तरह प्रभावित हैं, चिलचिलाती धूप में घंटों रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसकर ग्रामीणों की जान निकल रही है, जाम की मार से प्रत्येक दिन लाखों ग्रामीण कराहने पर मजबूर हैं। एनएच पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग होने और व्यस्त रेलमार्ग के कारण फाटक जाम में घंटों फंसे रहते हैं, कई बार मरीज लिए एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है इसके कारण कई लोगों की मौत फाटक पर ही हो जाती है, जाम में चार पहिया वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रहती हैं इसके अलावा छात्र – छात्राएं टाईम पर स्कूल कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं, रेलवे फाटक जाम में फंसकर महिलाओं का प्रसव इस रेलवे पाठक पर ही हो जाती है। अब रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या किसी को भी बर्दाश्त नहीं हो रहा है, इतनी बड़ी और गंभीर समस्या से किसान आमजन जूझ रहे हैं,तथा स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज का कार्य करीब 4 माह से बंद है रेलवे अधिकारियों की उदासीनता के कारण, फुट ब्रिज नहीं होने से छात्र छात्राओं को रेलवे लाइन पार कर जान जोखिम में डालकर घर से स्कूल व स्कूल से घर आना जाना करना पड़ रहा छात्रों के घर लौटने तक इनके माता पिता भय में रहते हैं।
इस स्टेशन से रेलवे विभाग को राजस्व की आमद अच्छी है परंतु यात्रियों के लिए स्टेशन आने जाने की कोई सुविधा नहीं है। लातेहार ई – भुमि निबंधन कार्यालय में सीएनटी एक्ट का उलंघन कर जमीन की रजिस्ट्री केवाला किया जा रहा है, पंचायतीराज व्यवस्था लागू हुए 15 वर्ष होने को हैं परंतु जिले के अधिकांश पंचायत सचिवालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, यह कार्य पंचायत सचिवालय से होना है लेकिन इसके लिए ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। रोजगार सेवक पंचायत सचिवालय से अधिकांश समय गायब रहते हैं, सप्ताह में एक दो दिन पंचायत सचिवालय आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via