IMG 20210831 WA0017

सोनू सूद का जबरिया फैन !

V.k.panday
गढ़वा-गढ़वा जिले में फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद का एक जबरिया फैन है पप्पू यादव। यह फैन अक्सर कुछ न कुछ अलग कर सोनू सूद को और करीब ला रहा है। बताते चले कि जब पूरे देश में कोरोना के संकट में था। तब फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले रियल लाइफ में गरीबो की मदद कर आम लोगो के बीच रियल लाइफ में हीरो बनकर उभरे है सोनू सूद। उनकी प्रशंसा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में की जा रही है। इसी बीच झारखंड के गढ़वा जिला स्थित डंडई प्रखंड के बौलिया गांव निवासी पप्पू यादव अपने छाती पर रियल हीरो सोनू सूद की तस्वीर को टैटू बनवाया है । सूद जैसा व्यक्ति भगवान नहीं बल्कि एक गरीब मजदूर और मुश्किल वक्त में गरीब लोगों का सहारा बने सोनू सूद उनके लिए भगवान से कम नहीं है जिनका मुसीबत ओ काम आए हैं, तस्वीर में पप्पू अपनी छाती पर रियल हीरो सोनू सूद का टैटू बनवाए हुए नजर आ रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि सोनू सूद मेरे लिए भगवान से कम नहीं हैं। पप्पू ने कहा कि जब मुझे ट्यूमर हुआ था तो मेरे घर वालों के पास पैसे नहीं थे कि मेरा ट्यूमर का इलाज हो सके। तब मुंबई जाकर सोनू भैया का दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने मुझे बुलाया और करीब नौ लाख खर्च कर इलाज करा कर मेरी जान बचाई और अपने घर में रखा और ढेर सारा प्यार दिया। अगर मैं उन का कर्ज उतारने के लिए कुछ भी करूं तो कम ही है। भैया मेरे दिल में समाए हुए हैं मैं छाती पर उनका टैटू बनवा कर उनके नाम पर जिंदगी समर्पित कर रहा हूं। पप्पू ने कहा कि सोनू भैया सिर्फ मुझे ही नहीं पूरे देश में मेरे जैसे कितने पप्पू होंगे जिस के इलाज में वे मदद कर रहे होंगे। भगवान मेरी उम्र जो बची है सोनू सूद भैया को दे दे । पप्पू ने बताया कि कुछ दिन पहले मैंने भैया का जन्मदिन भी मनाया था और उनसे वीडियो कॉलिंग पर बात भी की थी अब भैया बिना मुझे मन नही लग रहा है जहां पूजा घर है मैंने उस जगह पर भैया की तस्वीर लगाया है ताकि मेरी जान बचाने वाले धरती के भगवान की मैं पूजा कर सकू।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend