कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आज से स्पेशल ड्राइव शुरू.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : छठ पूजा के बाद कितने लोग संक्रमित हुए इसको लेकर 28 और 29 नवंबर को रैपिड एंटीजेंस टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है। पूर्व की तरह rt-pcr और truenet मशीन से जांच जारी रहेगी। 7 जिलों में 2 दिन स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा जिसमें रांची बोकारो जमशेदपुर हजारीबाग खूंटी लोहरदगा रामगढ़ शामिल है बाकी 17 जिलों में 29 नवंबर को टेस्ट ड्राइव चलाया जाएगा।

एनएचएम के निदेशक ने पत्र भेजकर सभी उपायुक्तों को इसकी सूचना दी है पत्र में लिखा हुआ त्यौहार के बाद जांच प्रक्रिया में धीमी आई है। जिसे पूरा करने के लिए यह स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा।

यह ड्राइव शहर के पंचायत, स्टेटिक सेंटरों में लगाया गया है। इस दौरान रांची डीसी छवि रंजन ने बताया कि ड्राइव के साथ-साथ लोगों को आग्रह किया जा रहा है कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।




