Img 20201128 Wa0026

स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नक्सल प्रभावित चालमो बरमसिया में आईईसी मेले का आयोजन.

Giridih, Dinesh.

गिरीडीह : स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से डुमरी के नक्सल प्रभावित चालमो बरमसिया मध्य विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय आई आईईसी मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन डुमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा एवं डुमरी रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मेले में स्वास्थ सम्बंधित कई स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य जांच, जिसमें सामान्य बीमारी से लेकर के कोविड-19 तक का जांच किया जा रहा है। वहीं मरीजों को जांच के पश्चात दवा भी मुहैया इस शिविर में किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन के पीछे ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सजगता बढ़ाना बताया गया है। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डुमरी रेफरल अस्पताल के बीपीएम पूजा कुमारी, एसटीएस गणेश गुप्ता, एसटीटी ज्ञानचंद महतो, बीटीटी मानिकचंद महतो, एलटी अविनाश कुमार ,एनएम कुंती देवी ,सहित जनप्रकाश फाउंडेशन के वेद प्रकाश पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जुटे थे। बताया गया कि  इस मेले का आयोजन गिरीडीह जिले के बगोदर एवम गावां प्रखण्ड में किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों में अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via