20210206 203125

विधिक सशक्तिकरण शिविर सह जागरूकता मेला का हुआ आयोजन.

दुमका : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार को सशक्तिकरण शिविर सह जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में इंडोर स्टेडिम आयोजित हुई। शिविर में सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत 2 करोड़ 56 लाख ऋण सहित 28 करोड़, 68 लाख, 51 हजार की परिसंपति लाभुकों को वितरण किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ प्रधान जज सह प्राधिकार अध्यक्ष राम शर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोपेश्वर झा एवं एसपी अंबर लकड़ा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रधान जज राम शर्मा ने प्राधिकार के गठन के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए लाभुकों के सुलह निःशुल्क न्याय मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान में सभी वर्गो के लिए न्याय की सुविधा सुनिश्चित किया गया है। लोगों के बीच का विवादों को सौहादर्यपूर्ण महौल में निपटारा करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि खास कर महिलाएं, दिव्यांग सहित समाज के अन्य जरूरतमंदों के बीच पारा लिगल वोलेंटियर के माध्यम से नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार श्रमेव वंदते, मानवता और कर्त्तव्य के अलावे संविधान दिवस पर झालसा ने तृप्ति, निरोग भवः, आत्मनिर्भर एवं चेतना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया।

Img 20210206 Wa0071

जिससे तहत वोलेंटियर पीड़ितों को खाना, सरकारी योजनाओं का लाभ, इलाज कराना एवं नशा मुक्ति को लेकर गांव-गांव जाकर जागरूक कर रहे है। उन्होंने कोरोना संक्रमणकाल में पीएलवी के कार्यो का सराहना करते हुए ई-लोक अदालत में वादों का निपटारा एवं कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यो को सराहा। उन्होंने फोस्टोकेयर एंड रिपांस्सरशिप के तहत जरूरतमंद बच्चों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को लेकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एसपी अंबर लकड़ा ने डालसा के निःशुल्क कानूनी जानकारी एवं सहायता पहुंचाने को सराहा। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित करना है। इससे बिचौलियां प्रथा को रोके जाने में पीएलवी की अहम् भूमिका रही है। उन्होंने समाजिक कुप्रथाओं को रोकने के लिए लागू कानून का जिक्र करते हुए कहा कि मानवता को शर्मशार कर देने वाला परंपरा पर अविलंब कार्रवाई करते हुए रोक लगा देना चाहिए। पुलिस इसके लिए जागरूकता फैला कमजोर वर्ग के लोगों सुलभ कानूनी सहायता मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है।

Img 20210206 Wa0072

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोपश्वर झा ने डालसा के प्रयासों का सराहना करते हुए कहा कि बिना कोई विवाद के वादो का निष्पादन होता है। पीएलवी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। सरकार से मिलने वाली सुविधा कैसे मिले, इसके लिए जागरूक करना अहम् है। इस अवसर पर अतिथियों ने केंद्रीय कारा में सजाफ्ता कैदी के बच्चों को रिस्पांशरशिप के तहत मिलने वाली सुविधा में एक बच्चों लाभांवित कराया। इस अवसर पर अतिथियों ने शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों की जानकारी ली। जहां श्रम विभाग से मजदूरों के बीच पैंट-शर्ट के कपड़े, गर्भवर्ती महिलाओं की गोद भराई रस्म, दुमका पुलिस के महिलाओं के सुरक्षा को लेकर शक्ति ऐप, कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग के लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीओ राजेश सिन्हा, एसडीपीओ विजय कुमार, स्थायी लोक अदालत सदस्य सत्येंद्र सिंह, आदि उपस्थित थे।

Img 20210206 Wa0057

वहीं अन्य प्रखंड मुख्यालयों में व्यवहार न्यायालय के अन्य न्याधीशों के उपस्थिति में सशक्तिकरण सह जागरूकरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता प्रशांत कुमार, विक्रमादित्य पांडेय, पीएलवी राजेश कुमार, उत्तम कुमार, अजीत, रामसेवक साह, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे। इधर शिकारीपाड़ा में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर सह जागरूकता मेला में माननीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के श्री विजय कुमार यादव, प्रशिक्षु दंडाधिकारी श्री सा र्थक शर्मा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया ।इस मौके पर लाभुकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को विस्तार से बताते हुये उसका लाभ उठाने की बात कही।उन्होंने लोगों को डीएलएसए के माध्यम से मिलने वाले कानूनी सहायता के संबंध में बताते हुए उसका लाभ उठाने को कहा।न्यायिक दंडाधिकारी श्री विजय कुमार यादव ने कहा कि आज कल सड़क हादसा होने से लोग सडक जाम कर देते है जो कानूनन अपराध है।सड़क जाम होने से अन्य लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।रोगियों की मौत तक हो जाती है।ऐसे में हादसे होने पर सरकार ने मुआवजा देने के साथ उनके इलाज के लिए कई योजनाएं बनाई है।

20210206 203106

इधर मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी श्री विजय कुमार यादव और प्रशिक्षु दंडाधिकारी सार्थक शर्मा के हाथों लाभुकों के बीच मनरेगा मेठ कीट, जॉब कार्ड 05,लक्ष्मी लाडली योजना के तहत दो बच्चियों को प्रमाण पत्र और एनएससी ,दो ट्राइसाइकिल,पीएम आवास की चाभी 20,वृद्धास्था पेंशन की स्वीकृति प्रमाण पत्र 07 के अलावे श्रम विभाग द्वारा साड़ी ओर पेंट शर्ट 25 का वितरण किया। इससे पूर्व न्यायिक दंडाधिकारीयों प्रखंड में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से कर्मियों से जानकारी लिया।जागरूकता। मेले में प्रखंड और अंचल के तमाम विभागीय कर्मियों द्वारा योजनाओं का स्टॉल लगाए गये थे।इसके अलावे कृषि विभाग,श्रम विभाग,स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा स्टॉल लगाया गया था।कार्यक्रम में शिकारीपाड़ा के बीडीओ संजीव कुमार,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती गीता सोय, आपूर्ति पदाधिकारी, अभियंता, के अलावे प्रखंड और अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे।कार्यक्रम में रिटेनर लॉयर प्रदीप कुमार सिंह,पीएलवी विकास प्रसाद, सुशीला हेम्ब्रम,संतोष दास,विमल गोराई के अलावे विधिक सलाहकार मो नसीमुल हक,राकेश चंद्र लाल मरांडी आदि मौजूद थे। इधर इसके अलावे जामा, जरमुंडी, रानेश्वर, गोपीकांदर, काठीकुंड, रामगढ़ और मसलिया प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर सह जागरूकता मेला का आयोजन कर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया और उन्हें लीगल ऐड तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने पर जोर दिया गया।

दुमका, विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via