प्रदेश भाजपा ने बताया सत्य की हुई है जीत.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राँची : लालू प्रसाद यादव के ऊपर हो रहे चौतरफा हमले पर झारखंड राजद बचाव उतर आई है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इस्मिता लकड़ा कहा कि जब से लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए रिम्स में भर्ती हुए हैं, उस समय से बीजेपी की राजनीति लालू प्रसाद यादव की इर्द गिर्द ही घूम रही है। उनके पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं बचा। लालू प्रसाद यादव के केली बंगले में जाना और फिर केली बंगले से पेइंग वार्ड में शिफ्ट होना यह एक सामान्य प्रक्रिया है। क्योंकि रिम्स के नए डायरेक्टर की नियुक्ति हो गई है। इस वजह से वह बंगला खाली कराया गया है। बीजेपी के पास लालू प्रसाद यादव के अलावा कोई मुद्दा नहीं बचा है ।
वही प्रदेश भाजपा ने इसे सत्य की जीत बताई है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि भाजपा के लगातार आंदोलन और दबाव के कारण राज्य सरकार को आज अपने मेहमान नंबर वन लालू प्रसाद को केली बंगल से वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। अब वह दिन दूर नहीं जब वे होटवार जेल वापस जाएंगे और वही उनका इलाज होगा।





