20210411 201318

बिना मास्क चलने वालों पर जिला प्रशासन की सख्ती, शहर में चला मास्क जांच अभियान.

रांची : शहर में कोविड-19 रूप व्यवहार के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। आज दिनांक रांची शहर में अलग-अलग स्थानों पर कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया। शहर में चलाए गए मास्क जांच अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट द्वारा बिना मास्क चलने वाले लोगों को जिला प्रशासन की गाड़ी में बैठा कर जांच केंद्र भेजा गया। ऐसे लोगों को जिला स्कूल स्थित जांच केंद्र भेजा गया। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। रांची जिला को 12 जोन में बांटकर कोविड-19 निर्देशों के अनुपालन और मास्क जांच के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो लगातार शहर में अभियान चला रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सागर प्रताप सिंह कार्यपालक अभियंता, एन आर ई पी 1 ने फिरायालाल चौक से कोकर चौक के बीच कुल 16 दुकानों की जांच की। धीरज कुमार परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने बिरसा चौक से तुपुदाना चौक तक 17 दुकानों, निशात अंजुम परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने करम टोली चौक से बूटी मोड़ तक 18 दुकानो कोमल कुमारी परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने फिरायालाल चौक से राजेंद्र चौक तक 39 दुकानों/ प्रतिष्ठानों, अजय कुमार राज्य कर पदाधिकारी दक्षिणी अंचल ने राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक 14 दुकानों, फिरोज अहमद राज्य कर पदाधिकारी दक्षिणी अंचल ने सिरम टोली चौक से चुटिया एवं लोबाडीह तक कुल 31 दुकानों, शिव कुमार सिंह राज्य कर पदाधिकारी विशेष अंचल ने हॉट लिप्स चौक से चांदनी चौक 16 दुकानों, उज्जवल कुमार चौरसिया राज्य कर पदाधिकारी विशेष अंचल ने कचहरी चौक से अप्पर बाजार तक 29 दुकानों की जांच कर कोविड-19 अनुपालन से सम्बंधित मास्क चेकिंग अभियान चलाया।

इस चेकिंग अभियान के दौरान मनीष कुमार परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने एचईसी गेट से धुर्वा बस स्टैंड क्षेत्र में कुल 27 दुकानों की जांच की। बिना मास्क के 8 लोगों को पकड़कर कोविड टेस्टिंग करवाया तथा उन्हें धुर्वा थाने में भविष्य में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन न करने संबंधी शपथ भी दिलवाया। इस तरह अलग-अलग थाना क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों ने आज अपने संबंधित क्षेत्र में अभियान चलाया।

Share via
Send this to a friend