अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा के कार्यों की शिकायत गढ़वा डीसी से
V. K PANDEY- GARHWA
गढ़वा- भारतीय जनता पार्टी गढ़वा जिला इकाई ने आज अनुमंडल पदाधिकारी के विरुद्ध उपायुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में पार्टी ने अनुमंडल पदाधिकारी के कामकाज पर चिंता जाहिर की है , विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार पार्टी द्वारा झारखंड राज्य में हेमंत सरकार के शासन काल मे महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार , हत्या और भ्र्ष्टाचार के विरोध में एक दिवसीय धरना के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति मांगा गया था परंतु अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा द्वारा धरने पर रोक लगा दिया गया था , जबकि 29 सितंबर 2020 को झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा समाहरणालय पर धरना के कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी इसी बात को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए उपायुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौपते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पर कार्यवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी गई कि अगर करवाई नही हुई तो पार्टी अदालत का दरवाजा खटखटाने को बाध्य होगी । ज्ञापन देने के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी , जवाहर पासवान , विवेकानंद तिवारी, मुन्ना तिवारी आदि सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।