सिरमटोली सरना स्थल पर रैम्प निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण, प्रोजेक्ट भवन में होगी उच्चस्तरीय बैठक
सिरमटोली सरना स्थल पर रैम्प निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम आज सुबह औचक निरीक्षण करेगी। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव, कल्याण विभाग के सचिव, रांची के उपायुक्त और रांची नगर निगम के नगर प्रशासक भी मौजूद रहेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!निरीक्षण के बाद सुबह 11 बजे से प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव और संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें रैम्प निर्माण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।







