खलारी प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतो में कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया गया.
खलारी : खलारी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच को चल रहे स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें आंगनबाडी सेविका, स्वास्थ्य सहिया एवं एएनएम शामिल थे। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया के द्वारा घर-घर जा कर परिवार के सभी सदस्यों का सर्वे किया गया एवं संदिग्ध पाए जाने पर जांच दल के द्वारा उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया गया।
स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को खलारी पंचायत के ग्राम गुलजार बाग में सर्वे किया गया। इस दौरान ग्रामीणों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें सभी निगेटिव थे। इधर बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम जारी है। गांवों में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच आॅक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर से की जा रही है। वहीं संदिग्ध पाए जाने पर लोगों का कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि प्रखण्ड के पंचायतों में भी कोरोना जांच एंव डीएवी स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर तथा डकरा स्थित सेन्ट्रल अस्पताल में 18 प्लस और 45 वर्ष से अधिक के उम्र वालों का वैक्सीनेशन भी जारी है। साथ ही जिन लोगों का दूसरा डोज लेने का समय हो गया है उन्हे भी ससमय वैक्सीन दिया जा रहा है। मौके पर सहिया श्याम कला देवी , सेविका शोभा कुजूर, दमयन्ती देवी उपस्थित थे।
ख़लारी, मो मुमताज़