20250823 203356

भुरकुंडा में विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का 61वां स्थापना दिवस शनिवार को भुरकुंडा के जवाहर नगर पंचायत स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राम दरबार और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बजरंग दल के जिला सह संयोजक नंदकिशोर राम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 61 वर्ष पूर्व कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। उन्होंने बताया कि वीएचपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक अनुषांगिक संगठन है, जो हिंदू समाज को संगठित करने, सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करने, तथा सामाजिक न्याय के लिए कार्य करने के उद्देश्य से कार्यरत है। यह संगठन विश्व भर में हिंदू धर्म और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामाजिक सेवा, शिक्षा, धार्मिक कार्यों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करता है।

नंदकिशोर राम ने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करना प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य है। उन्होंने सभी हिंदुओं से इस दिशा में सहभागी बनने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नशामुक्ति, लव जिहाद पर रोक, और मतांतरण जैसी सामाजिक समस्याओं के खिलाफ कार्य करने का संकल्प लिया।

Share via
Send this to a friend