20250606 210653

लोहरदगा में विश्व हिंदू परिषद शिक्षा वर्ग एवं बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन

शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में 27 मई से चल रहे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) शिक्षा वर्ग और बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, प्रणवोच्चार, एकात्मता मंत्र, विजय महामंत्र और बजरंग दल की प्रार्थना के साथ हुआ।

इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंच के समक्ष योग, दंड, नियुद्ध, बाधा पार करना सहित कई शारीरिक क्रियाकलापों का प्रभावी प्रदर्शन किया। समारोह के मुख्य वक्ता, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व केंद्रीय विशेष संपर्क प्रमुख श्री अम्बरीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “विश्व हिंदू परिषद ‘हिंदवः सोदरा सर्वे’ के भाव के साथ संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य कर रही है। हिंदुत्व का चिंतन ‘सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया’ और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ पर आधारित है, जबकि अन्य संप्रदाय केवल अपने धर्म के विस्तार के उद्देश्य से कार्य करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “विदेशी आक्रांताओं के दुष्प्रभाव से देश में जातियां बनीं, लेकिन हिंदू धर्म की विशेषता है कि चार धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग और बावन शक्तिपीठों में कोई जातिगत भेद नहीं, केवल हिंदू एकता दिखाई पड़ती है। प्रयागराज के महाकुंभ ने विश्व को जातिगत भेदभाव, अस्पृश्यता और छुआछूत के मिथ्या आरोपों को मिटते हुए हिंदू समाज की एकता और राष्ट्र की अखंडता का दर्शन कराया।” श्री अम्बरीष सिंह ने जोर देकर कहा, “संगठित और शक्तिशाली हिंदू समाज ही देश और धर्म के विरोधियों को परास्त कर राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करेगा।”

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रांत अध्यक्ष श्री चंद्रकांत रायपत ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रांत मंत्री श्री मिथिलेश्वर मिश्र ने प्रशिक्षण वर्ग से संबंधित संख्यात्मक जानकारी, प्रशिक्षण कार्यों और केंद्र, क्षेत्र एवं प्रांत पदाधिकारियों के वर्ग प्रवास का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री रंगनाथ महतो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वर्ग के सर्वव्यवस्था प्रमुख व लोहरदगा जिलाध्यक्ष श्री रितेश कुमार ने किया।

समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक श्री सच्चिदानंद लाल, वर्गाधिकारी श्री बलदेवायार्य, प्रांत उपाध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद यादव, प्रांत संगठन मंत्री श्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री श्री राम नरेश सिंह व श्री मनोज पोद्दार, मार्गदर्शक मंडल प्रांत संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, कल्याण आश्रम के केंद्रीय पदाधिकारी श्री कृपा प्रसाद सिंह, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख श्री अरविंद सिंह, बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक श्री जनार्दन पांडे, प्रांत सेवा सह प्रमुख श्री विनय कुमार, प्रांत गोरक्षा सह प्रमुख श्री दीपक ठाकुर, लोहरदगा के पूर्व सांसद श्री सुदर्शन भगत, लाल ओंकार नाथ शाहदेव, गुमला विभाग मंत्री श्री केशव चंद्र साय, अनूप यादव, महेंद्र नाथ, राजेश दुबे, लोहरदगा जिला मंत्री श्री रंजीत साहू, गुमला जिला मंत्री श्री मनीष बाबू, श्री द्वारिका तिवारी, श्री अमर प्रसाद, कैलाश केसरी, डॉ. जे.एन. दास, भुनेश्वर साव, आनंद कुमार, राजेश महतो, सुनील अग्रवाल, नगर अध्यक्ष महेंद्र महतो सहित अनेक गणमान्य नागरिक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend