Jharkhand cabinet meeting on 7 May 2025, many important proposals will be approved, meeting chaired by CM Hemant Soren.

होली और ईद से पहले खाते में आएगी मंईयां सम्मान की राशि, विधानसभा में हेमंत ने दिया भरोसा

होली और ईद से पहले खाते में आएगी मंईयां सम्मान की राशि, विधानसभा में हेमंत ने दिया भरोसा

The amount of Maina Samman will be credited to the account before Holi and Eid, Hemant assured in the assembly
The amount of Maina Samman will be credited to the account before Holi and Eid, Hemant assured in the assembly

रांची :हेमंत सोरेन ने जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी के सवाल पर बताया कि माइया सम्मान योजना की राशि होली से पहले आ जाएगी मुख्यमत्री ने कहा महिला दिवस भी है,होली है और रमजान चल रहा है इसकी त्यौहार से पहले पैसा आ जाएगा । त्रुटि की वजह से पैसा नहीं आ रहा था,उसे ठीक किया जा रहा है इसके बाद राशि आ जाएगी। गौरतबल है कि तीन महीने से मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में नहीं गई है जिसको लेकर सरकार पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है । विपक्ष के साथ-साथ सत्ता दल के भी विधायक सरकार से जवाब मांग रहे हैं जिसके बाद हेमंत सोरेन ने सदन को आश्वस्त किया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend