20210504 213345

उपायुक्त ने मधुपुर थाना का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

देवघर : देवघर जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर व मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह व कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान किया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न दुकानों, रेस्टूरेंट का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही बेवजह व बिना मास्क पहने लोगों पर अनुसाशनात्मक कार्रवाई करते हुए कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी को अत्यंत सजग व सावधान रहने का निर्देश दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा चौक-चौराहों पर स्तिथ दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान न दें। साथ हीं उनके द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें एवं नियमित अंतराल पर साबुन और पानी से अपने हाथों को धोते रहें। इसके अलावा उनके द्वारा सामानों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गयी।

उपायुक्त ने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य बनाए रखने का दिया निर्देश
इसके अलावे मधुपुर निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने अनुमंडल अस्पताल मधुपुर का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों, दवाई की उपलब्धता, स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति के अलावा कोविड केयर सेंटर साथ कोविड संक्रमित मरीजों हेतु बेड की उपलब्धता व पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही परिसर के अन्य भवनों का उपयोग करते हुए 50 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

कोविड वैक्सिन को लेकर किसी तरह की अफवाहें पर न दे ध्यान : उपायुक्त
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा अनुमंडल अस्पताल में कोविड वैक्सीनशन को लेकर किए जा रहें कार्यो व गतिविधियों का जायजा लिया। साथ ही कोविड वैक्सिन देने की व्यवस्थाओं के अलावा प्रतीक्षालय, ऑब्जरवेशन रूम, सत्यापन कक्ष का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं कोविड वैक्सिन को लेकर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से बात चीत करते हुए उपायुक्त ने वैक्सिन दिये जाने के दौरान सतर्कता और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने लोगों से कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन का किया आग्रह
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है। ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी, साफ-सफाई का हर हाल में पालन करे। उपायुक्त ने आगे कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कोविड वैक्सिन का भूमिका महत्वपूर्ण है, ऐसे में सभी से मेरा आग्रह होगा की बिना डरे कोविड का टीका लगवाना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह व कोविड नियमो का शत प्रतिशत अनुपालन कराना करें सुनिश्चित : उपायुक्त
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मधुपुर थाना का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शत प्रतिशत नियमों का अनुपालन व मास्क अर्थदंड अभियान चलाने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारी को दिया। साथ ही उपायुक्त ने पुलिस के जवानों से बातचीत कर कोविड सुरक्षा नियमों के पालन व कोविड वैक्सीनशन का टीका के प्रति करते हुए अपनी सुरक्षा के साथ दुसरो को जागरूक और सतर्क करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधुपुर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend