कांके डैम संरक्षण समिति का अनिश्चित कालीन धरना सह सत्याग्रह लगातार उन्न्नीसवें दिन भी जारी.
Team Drishti.
कांके डैम संरक्षण समिति का अनिश्चित कालीन धरना सह सत्याग्रह लगातार उन्न्नीसवें दिन भी जारी रहा. इस दौरान झारखंड सरकार के माननीय मंत्री के निर्देश पर पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता का एक दल मुख्य अभियंता संजय झा जी के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुँचा, लेकिन वार्ता के क्रम में यह स्थिति बनी कि कांके डैम संरक्षण समिति की माँगों को लेकर उपस्थित इंजीनियर न तो सक्षम हैं न ही निर्णय लेने की स्थिति में हैं. इसके बावजूद मंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा गया और फैसला लिया गया कि चूँकि सबसे सक्षम और उपयुक्त व्यक्ति मंत्री महोदय स्वयं हैं अतः उनके आने तक धरना जारी रहेगा.
वार्ता के क्रम में संरक्षक श्री अमृतेश पाठक, अरविंद कुमार आजाद, अध्यक्ष रमेश मुंडा, विजय गिरी, संतोष लोहरा, मनोज उरांव, मंटू मुंडा, आजू मुंडा, बिरसा मुंडा, शिवा मुंडा, करन मुंडा, मनोज मुंडा, पिंटू मुंडा, सोनू लकडा़, पूनम देवी, परी मुंडा, सीमा देवी, लक्ष्मी मुंडाईन, विमला देवी, सोमारी देवी, विनिता मुंडा, ननकी देवी, आरती कुमारी, जोबा देवी, रूदो मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे.