20250618 141223

सिमडेगा के होनहारों ने NEET 2025 में लहराया परचम, जुड़वां भाइयों और दो छात्राओं ने किया जिले का नाम रोशन

शंभू कुमार सिंह 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2025 के परिणामों में सिमडेगा के चार होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया है। जिले के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार के जुड़वां पुत्र शिवम राज रुद्रा और द्विज राज हंस के साथ-साथ दो छात्राओं, प्राची अग्रवाल और करिश्मा साह ने नीट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल किए हैं। इन चारों ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे सिमडेगा जिले का नाम रोशन किया है।

जुड़वां भाइयों का शानदार प्रदर्शन

डॉ. पंकज कुमार के जुड़वां बेटों, शिवम राज रुद्रा ने 99.4 पर्सेंटाइल और द्विज राज हंस ने 93.8 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। दोनों भाइयों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी सिमडेगा से पूरी की और अपनी मेहनत के बल पर इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की। डॉ. पंकज कुमार ने अपने बेटों की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा, “दोनों बेटे शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। द्विज का स्कोर भले ही थोड़ा कम हो, लेकिन दोनों का एक साथ नीट क्रैक करना गर्व की बात है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।” बायो इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर पंकज सिंह और उनकी टीम ने दोनों भाइयों को उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

प्राची अग्रवाल और करिश्मा साह ने भी दिखाया दम

प्राची अग्रवाल ने 99.3 पर्सेंटाइल और करिश्मा साह ने 98.7 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ नीट में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों छात्राओं ने भी अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी सिमडेगा से पूरी की। प्राची के पिता मनोज कुमार अग्रवाल (भवानी) ने बताया कि उनकी बेटी ने 10वीं के बाद रांची में रहकर 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ नीट की तैयारी की। उन्होंने कहा, “परीक्षा की तकनीकी कारणों से पर्सेंटाइल में थोड़ी कमी आई, लेकिन प्राची ने नीट क्रैक कर लिया। हमें उम्मीद है कि स्टेट रैंकिंग में अच्छा स्थान मिलने पर उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।”

वहीं, करिश्मा साह के पिता धर्म प्रकाश और माता किरण बाला अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। करिश्मा की बड़ी बहन श्रुति श्री पहले ही नीट क्रैक कर एमबीबीएस पूरी कर चुकी हैं और वर्तमान में रिम्स, रांची में रेडियोलॉजी में पीजी कर रही हैं। करिश्मा के भाई आर्यन राज भी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पढ़ाई पूरी कर इस साल प्लेसमेंट के जरिए नौकरी हासिल कर चुके हैं। करिश्मा के माता-पिता को विश्वास है कि उनकी बेटी को भी प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

जिले के लिए गर्व का पल

इन चारों छात्र-छात्राओं की सफलता ने सिमडेगा जिले को गर्व का अवसर प्रदान किया है। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवारों बल्कि पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है। डीएवी सिमडेगा और बायो इंस्टिट्यूट जैसे संस्थानों के मार्गदर्शन और इन छात्रों की मेहनत ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

Share via
Send this to a friend