झारखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन आज , 5508 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश।

Budget session is going on in Jharkhand assembly, today is the 19th day of the session, proceedings of the house started at 11:00 am.

बजट सत्र का तीसरा दिन, 5508 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश।

vidhansabha
Third day of budget session, supplementary budget of Rs 5508 crore presented

रांची :झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है….महाशिवरात्रि के चलते 26 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी….आज की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्न काल से हुई …इसके बाद राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखा ..राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा और फिर सरकार का उत्तर होगा…..28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान के बाद विनियोग विधेयक को टेबल किया जाएगा….इसके बाद 2 मार्च तक के लिए सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी, क्योंकि शनिवार और रविवार पड़ रहा है….3 मार्च को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सदन में बजट पेश करेंगे. बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होने के बाद प्रश्न काल और शून्यकाल हुआ. इस दौरान कई विपक्ष के द्वारा पेपर लीक, बालू घाट नीलामी, मंईयां सम्मान योजना समेत कई मुद्दों को उठाया. पेपर लीक को लेकर सदन के बाहर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन भी किया…….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend