झारखण्ड की तीन महिला हॉकी खिलाड़ी जूनियर भारतीय टीम में.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : कोरोना महामारी के बिपरित परिस्थिति काल 2020 मे सबकुछ बन्द के बाद 2021 वर्ष के पहले सप्ताह ही झारखण्ड के तीन तीन महिला हॉकी खिलाड़ियो का चयन एक साथ जूनियर भारतीय टीम में हुआ है। जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम 09 जनवरी से 25 जनवरी तक सांतियागो चिली का द्दौरा कर रही है, जिस टीम में हमारे झारखण्ड के तीन महिला हॉकी खिलाड़ी सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी और व्यूटी डुंगडुंग भी शामिल है। तीनो ही हॉकी खिलाड़ी सिमडेगा जिला के करँगागुड़ी गांव की है।
संगीता कुमारी एवम ब्यूटी डुंगडुंग पूर्व में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी जब कि सुषमा कुमारी का चयन भारतीय टीम पहली बार हुआ है। जब कोरोना लोकडॉन के समय पूरे देश खिलाडी अपने घरों में कैद हो गए थे झारखण्ड के खिलाडी भी अपने घरों में खेल से दूर खेतो तक पँहुच गए थे, लेकिन हॉकी झारखण्ड अध्यक्ष भोलेनाथ सिंह के मार्ग दर्शन पर हॉकी सिंमडेगा के पदाधिकारी लगातार खिलाड़ियो के घर तक पहुंचकर उनका हमेशा प्रोत्साहन करते रहे, ब्यूटी डुंगडुंग एवम संगीता कुमारी को उनके घर से लाकर सिमडेगा जिला स्थित एस्ट्रोटर्फ में उन्हें कोरोना महामारी के दौरान अभ्यास कराते रहे।
छुट्टी के दिनों में सुषमा कुमारी भी सिमडेगा आकर अभ्यास करने लगी जिससे झारखण्ड के हमारे तीनो खिलाडी फिट ही गए और आज तीनो ही ख़िलाड़ियो का चयन भारतीय टीम में हो गया। जो झारखण्ड के लिए गौरव की बात है।तीनो खिलाड़यों के चयन होने पर हॉकी सिंमडेगा के मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, प्रतिमा बरवा, फादर पौलुस बागे, तारिणी कुमारी, सुनील तिर्की, पँखरसीयूस टोप्पो,बसोहन बड़ाईक, बसन्त बा, प्रतिमा तिर्की, टिंतुस बड़ा, एल्सन कीड़ो, मुकुट डुंगडुंग, करिश्मा परवार, उर्मिला सोरेंग, सुखराम मखी सहित हॉकी सिंमडेगा के समस्त पदाधिकारियो ने बधाई दी है।








