20251115 101136

रांची के धुर्वा डैम में दर्दनाक हादसा: गाड़ी सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत

रांची : रांची के धुर्वा डैम में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे डैम के पानी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मृतक जमशेदपुर के जिला जज के बॉडीगार्ड और चालक बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गाड़ी पानी में डूबते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि, तब तक तीनों पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ चुके थे।

पुलिस ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को डैम से बाहर निकाला। तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मृत पुलिसकर्मी जमशेदपुर जिला न्यायालय से जुड़े थे। इनमें जज के निजी बॉडीगार्ड और आधिकारिक चालक शामिल हैं। उनकी पहचान अभी आधिकारिक रूप से नहीं की गई है, लेकिन परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Share via
Share via