तुमडेगी चर्च में लूटपाट और मारपीट: 12 नकाबपोश अपराधियों ने दो पुरोहितों पर किया हमला, लाखों रुपये लेकर फरार

शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा जिले के तुमडेगी पल्ली स्थित चर्च में अपराध का साया फिर मंडराया। मंगलवार देर रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच लगभग 12 नकाबपोश अपराधियों ने चर्च पर धावा बोल दिया। हथियारों से लैस इन अपराधियों ने दो पुरोहितों के साथ जमकर मारपीट की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अपराधियों ने चर्च से लाखों रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल पुरोहितों की स्थिति का जायजा लिया और इलाज में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। विधायक बाड़ा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को फोन पर घटना की सूचना देते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से समुदाय में भय का माहौल पैदा हो रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुरोहितों के अनुसार, अपराधी नकाबपोश थे और उनके पास लाठी-डंडे सहित अन्य हथियार मौजूद थे। रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर वे चर्च में घुसे और नगदी लूटने के साथ-साथ पुरोहितों पर हमला बोल दिया। सिमडेगा में हाल के दिनों में चर्चों और धार्मिक स्थलों पर लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बन गई हैं।

घटना की सूचना पाते ही सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. सुंदर मोहन सामद भी अस्पताल पहुंचे और घायल पुरोहितों का तत्काल इलाज शुरू कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पुरोहितों की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर हैं।

अस्पताल पहुंचने वालों में फादर पीटर मिंज, फादर जॉन, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, शकील अहमद, अख्तर खान, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, पिथरा मुखिया अनिल उरांव और डॉ. इम्तियाज हुसैन भी शामिल थे। सभी ने घटना की निंदा की और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का फैसला किया।








