दो कोविड-19 सुरक्षा वाहनों के माध्यम से किया जा रहा टीकाकरण का कार्य.
राँची : रांची में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड-19 से बचाव के लिए रांची में 02 सुरक्षा वाहनों के माध्यम से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।।आज कोविड-19 सुरक्षा वाहनों के माध्यम से सीएमपीडीआई और बरियातू रोड स्थित राधे कृष्णा अपार्टमेंट में टीकाकरण का कार्य किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीएमपीडीआई में 130 लोगों को वैक्सीन दिया गया। इनमें 18-45 वर्ष आयु वर्ग के 100 और 45 वर्ष से अधिक के 30 लोगों को टीका दिया गया। जबकि बरियातू रोड स्थित राधे कृष्णा अपार्टमेंट में 109 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। सभी 109 लोग 18-45 वर्ष आयु वर्ग के थे।

मोबाइल वैक्सीनेशन के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7546028221 पर संपर्क करें
कोविड-19 सुरक्षा वाहनों द्वारा टीकाकरण का लाभ लेने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7546028221 पर संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर कम से कम 20 लोग होने आवश्यक है। कम से कम 20 लोग होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 7546028221 पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी। जिसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।





