मोदी सरकार के 100 दिन हुए पूरे,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी में रांची में की प्रेस वार्ता
केंद्र की मोदी सरकार की 100 दिन हुए पूरे विभिन्न विभागों के 100 दिन के अंदर किया बेहतर काम: अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय मंत्री
मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में विभिन्न विभागों में जो काम हुए है.. उन उपलब्धियां को लगातार गिनवाया जा रहा है। विभिन्न विभागों के मंत्री अपने अपने विभाग की उपलब्धियां को गिनवा रहे है। इसी कड़ी में रांची में महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि 4 जून को चुनाव का परिणाम आया, उसके बाद से ही केंद्र सरकार काम करने लग गई है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार NDA पर विश्वास जताया। युवा, महिला, किसान और गरीबों के लिए सरकार ने योजना बनाने का काम किया और जमीन पर लागू करने का काम भी किया। इन 100 दिन के कार्यकाल में 15 लाख करोड़ से ज्यादा योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया गया है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की राशि दो किस्तों में दी है। युवाओं के लिए 1 करोड़ टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करवाने के लिए प्रतिबद्ध है 100 दिनों में 15 लाख करोड रुपए की सौगात और विकसित भारत के लक्ष्य को सिध्द किया है। 3 करोड़ PM आवास देने की योजना है। जिसे धरातल पर उतारा गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से उपर के व्यक्ति के लिए आय की बाध्यता नहीं होगी.5 लाख रुपए तक का वो इलाज करा सकेंगे। PM जनमन योजना की शुरुआत की गई है। 63 हजार गांव में 5 करोड़ जनजातीय आबादी के लिए विशेष पैकेज की सुविधा दी जा रही है.