20210102 141806

जमीन विवाद में नक्सली ने ग्रामीण की हत्या की तो ग्रामीणों ने लाठी से पीट पीटकर नक्सली और उसकी पत्नी को मार डाला.

पलामू, अरुनिष सिंह.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव के लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर न्याय किया। बता दें कि कुंडीलपुर गांव एक अति नक्सल प्रभावित इलाका है। गांव में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों में झड़प हो गयी, झड़प के बाद पूर्व नक्सली ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पूर्व नक्सली और उसकी पत्नी को घेर लिया। घेरे जाने के बाद ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। गांव के लोगों ने ना पुलिस को इसकी जानकारी दी, न्याय के मकसद से दोनों को मार डाला। इस घटना से ऐसा प्रतित होता है कि कुंडीलपुर गांव के लोगों को ना तो पुलिस और न ही न्यायालय पर भरोसा है।

पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया की उन्हे सूचना मिली है कि मनातू थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या हो गई है, जिसे लेकर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।

Share via
Send this to a friend