20210210 154622

विधायक भूषण बाड़ा के मांदर की थाप पर झूमे 40 गांव के ग्रामीण.

सिमडेगा : मांदर की थाप पर जमकर झूमे वह ग्रामीणों को झूम आया विधायक विधायक भूषण बाड़ा ने। अम्बाटोली में मांदर की थाप पर ग्रामीणों को झुमाते नजर आए। शहीद तेलंगा खड़िया जयंती समारोह मे मुख्य अतिथि विधायक बाड़ा झूमते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ मांदर बजाया। विधायक को मांदर बजाता देख वहां मौजूद लोगों के पांव भी थिरकने लगे और देखते ही देखते भूषण के मांदर की थाप पर झूमने वालों की संख्या में इजाफा होने लगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए शहीद तेलंगा खड़िया के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। साथ ही कहा कि हमारे भाषा संस्कृति को सहेज कर रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। युवा पीढ़ी अपने सांस्कृतिक को संजो कर रखने में आगे आएं। कहा कि शाहिद तेलंगा खड़िया के नाम पर इस तरह का आयोजन सराहनीय है। कार्यक्रम में आसपास के 40 गांव के ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, रवेल लकड़ा, संतोष कुमार, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, शिला देवी, तिलका रमण आदि उपस्थित थे।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Share via
Send this to a friend