बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 3 फोरेन लैंग्वेज की पढाई शुरू,अब एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मिलेगा पुरुषो को फॉरेन लैंग्वेज पढ़ने का मौका।
एकेडमिक ईयर 2020-2021 से ही बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 3 फोरेन लैंग्वेज की पढाई शुरू की गई है. ये विषय एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में शुरू करायी गयी है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की तीन फोरेन लैंग्वेज में से केवल दो लैंग्वेज में ही स्टूडेंट्स ने भर्ती ली हैं. अब दोनों ही कॉलेजों में फ्रेंच और जर्मन लैंग्वेज की पढाई करायी जायेगी. तीसरा लैंग्वेज पेपर स्पैनिश है जिसे पढने वाले स्टूडेंट्स नहीं मिल पाए हैं. इसी वजह से स्पैनिश लैंग्वेज की पढाई नहीं शुरू की गई है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र, पहले दिन झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के लिए सभापति समिति का गठन किया गया।
जनवरी 2022 से शुरू की जाएंगी क्लास, अब तक मात्र 13 एडमिशन ही हो पाए है। SSLNT महिला कॉलेज में फ्रेंच और जर्मन लैंग्वेज की पढाई के लिए अब भी एडमिशन लिया जा रहा है. एडमिशन प्रक्रिया दिसंबर महीने तक लिया जायेगा. इसके बाद जनवरी माह से क्लासेस भी शुरू हो जायेंगे. अब तक SSLNT महिला कॉलेज में अभी तक 13 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. जिसमे जर्मन में पांच स्टूडेंट्स वही फ्रेंच में आठ स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया हैं. दिसंबर महीने में एडमिशन पूरा होने के साथ ही जनवरी महीने के पहले सप्ताह में पहले बैच की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इन बार फॉरेन भाषा के लिए शुरू होनेवाले सर्टिफिकेट कोर्स में पुरुषों को भी एडमिशन की अनुमति दी गयी है. SSLNT महिला कॉलेज में महिला और पुरुष साथ-साथ इस बार से पढ़ेंगे. फोरेन लैंग्वेज की पढाई सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसका क्लास की रूटीन नियम से छात्राओं की कक्षाओं से अलग तैयार किया जा रहा है.






