झारखंड विधानसभा के नये भवन में नमाज

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र, पहले दिन झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के लिए सभापति समिति का गठन किया गया।

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र आज 16 दिसंबर 2021 से शुरू हो गया है जो की 22 दिसंबर 2021 तक चलेगा.झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के भीतर शोक प्रस्ताव लाया गया है. मौके पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, प्रदीप यादव मौजूद रहे । मुख्यमंत्री और सारे कार्यमंत्रीयो ने दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, पूर्व विधायक साधु चरण महतो, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री आस्कर फर्नांडिसस, सहित पिछले सत्र से लेकर इस वर्ष के सत्र तक दिवंगत हुए सभी पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इन्हे भी पढ़े :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जमीनी स्तर से खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए लांच किया SAHAY योजना- (SPORT’S ACTION TOWARDS HARNESSING ASPIRATION OF YOUTHS)

स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के लिए सभापति समिति का गठन किया. गठित समिति में राम चंद्रवंशी, विधायक स्टीफन मरांडी,सीता सोरेन, नमन विक्सल कोंगाडी एवं बीजेपी के बिरंची नारायण को समिति में शामिल किया गया है.

इन्हे भी पढ़े :रांची, 15 दिसम्बर 2021: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान मेें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, रांची में लौह पुरूष व पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुवंशपुण्य झा की पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

झारखंड के विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन किया है. समिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सीपी सिंह, सुदेश महतो, सरयू राय शामिल किए गए. वहीं दूसरी तरफ विशेष आमंत्रित सदस्य समिति में चम्पई सोरेन, रामेश्वर उरांव, नलिन सोरेन, लोबिन हेंब्रम, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदीप यादव, सरफराज अहमद, रामचंद्र चंद्रवंशी, विनोद कुमार सिंह को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via