Jharkhand Vidhansabha News

Jharkhand Vidhansabha News: मॉनसून सत्र के पांचवां दिन:इरफान अंसारी के बयान को लेकर बीजेपी का हंगामा, इरफ़ान अंसारी ने माफ़ी मांगी

Jharkhand Vidhansabha News

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का पाचवां दिन खूब हंगामेदार रहा है। दोपहर तक में सदन दो बार बाधित हुआ। आज निर्धारित समय पर सदन शुरू होते ही कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के आदिवासी पर दिए बयान के लेकर बीजेपी ने वेल तक आकर हंगामा किया। बढ़ते हंगामें के बीच सदन को पहली बार 12:30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद जब सदन दोबारा शुरू हुआ तब बीजेपी के विधायक फिर हंगामा करने लगे। और दूसरी बार सदन दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

सदन के दोबारा शुरू होने पर भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने इरफान अंसारी के बयान को लेकर कहा कि यह घटना संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम के सामने हुई है। ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद इस मामले पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने अपनी बात रखी। उन्होंने सदन में बताया कि इरफान अंसारी ने अपने बयान को लेकर उसी दिन माफी मांग ली है। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि इरफान अंसारी ने माफी मांगी है साथ ही उस बयान को स्पंज भी कराया गया है। इसके बाद भी भाजपा विधायक हंगामा करते रहे।

बीजेपी के हंगामे के बीच आलमगीर आलम ने कहा कि इरफान ने गलती की माफी मांगी है लेकिन गलती तो गलती होती है। वह भी इरफान के बयान को लेकर सदन में माफी मांगते हैं। हालांकि इसके बाद भी भाजपा विधायक शांत नहीं हुए, उन्होंने हंगामा जारी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via