शराब के लिए विवाद में पत्नी ने नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर पति की कर दी हत्या, गिरफ्तार
पलामू : पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार टिटहिया टोला में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। शराब पीने को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पत्नी ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस के अनुसार, मृतक उदय यादव (आयु लगभग 35 वर्ष) और उसकी पत्नी रंजु देवी (आयु लगभग 30 वर्ष) के बीच रविवार शाम से ही शराब को लेकर कहासुनी हो रही थी। देर रात विवाद इतना बढ़ गया कि रंजु देवी ने नायलॉन की मोटी रस्सी (लंबाई करीब 11 हाथ) अपने पति उदय यादव के गले में लपेटकर जोर से खींच दिया। मौके पर ही उदय यादव की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पांकी थाना प्रभारी ने तुरंत गश्ती दल और पु.अ.नि. रंजीत कुमार को मौके पर रवाना किया। मृतक के पिता मोहन यादव के फर्दबयान पर पांकी थाना कांड संख्या 140/2025, दिनांक 17.11.2025, धारा 103(1) BNS (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने नामजद अभियुक्त रंजु देवी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हत्या में प्रयुक्त नायलॉन की रस्सी (लगभग 11 हाथ लंबी) और अभियुक्त रंजु देवी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।






