VideoCapture 20210119 140152

जंगली हाथियों ने हमला कर पालतू हाथी को मार डाला.

लातेहार : बेतला नेशनल पार्क के पलामू किला क्षेत्र में रखे गए पालतू हाथी को मार डाला। जानकारी के अनुसार बेतला नेशनल पार्क के पालतू हाथियों को पलामू किला प्रक्षेत्र में रखा जाता है। बीती रात दो जंगली हाथी वहां पहुंचे और पालतू हाथियों से भिड़ गए। हाथियों की लड़ाई में पालतू हाथी काल भैरव का लोहे का सिक्कड़ टूट गया और वह भी जंगली हाथियों से लड़ने लगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20210112 WA0021

हाथियों की लड़ाई होने वाले शोर गुल के बाद वहां तैनात वन कर्मियों ने बम पटाखे छोड़कर जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास किया। परंतु जंगली हाथी वहां से नहीं भागे और लड़ते लड़ते पालतू हाथी को जंगल की ओर ले गए। इस दौरान दोनों हाथियों ने पालतू हाथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि वन कर्मियों ने हाथी को बचाने का पूरा प्रयास किया। परंतु जंगली हाथियों ने आक्रामकता दिखाते हुए पालतू हाथी को मार डाला।

Share via
Send this to a friend