Tokyo Olympics

Tokyo Olympic : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

टोक्‍यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के बाद महिला टीम ने भी इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 1-0 से हराया. इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनायी. भारत की तरफ से एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने दागा. गुरजीत ने 22वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की लीड दिलाई. उन्होंने डायरेक्ट फ्लिक से गोल किया. बता दें कि 41 साल में पहली बार भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं. सविता ने कुल 9 बेहतरीन बचाव किये. अब सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना अर्जेंटीना से होगा. र्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

1980 में महिला हॉकी टीम ने दिखाया था सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को खेलों में रहा था. उस समय भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी. अब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का चौथे स्थान पर रहना सुनिश्चित है. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराते ही महिला टीम पहली बार ओलंपिक में पदक जीतना पक्का कर लेगी.

इसे भी पढ़े :

जुलाई में प्री-कोविड लेवल पर पहुंची पेट्रोल की खपत, 23.70 लाख टन की हुई बिक्री

Time to go all guns blazing. ????

Let’s go, India! ????

???????? 0:0 ????????#AUSvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #Cheer4India #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/WgggIXcaVV

— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021

पहले क्वार्टर में दोनों टीम नहीं कर पाई गोल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होने के दूसरे ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया की फॉरवर्ड खिलाड़ी ने भारतीय गोल पर अटैक किया. लेकिन सविता ने उन्हें रोक लिया. इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. दोनों ही टीमों ने गोल करने का 1-1 मौका गंवा दिया. मैच के दूसरे ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया की फॉरवर्ड खिलाड़ी ने भारतीय गोल पर अटैक किया. हालांकि भारतीय डिफेंडर्स के आगे उनकी नहीं चली. भारत ने खेल के 9वें मिनट में गोल करने का मौका बनाया था, लेकिन रानी रामपाल चूक गयीं. वंदना कटारिया के पास पर रानी ने स्ट्रोक लिया, लेकिन बॉल गोलपोस्ट से जाकर लगी.

इसे भी पढ़े :

असम के सीएम ने मिजोरम के सांसद के खिलाफ दर्ज FIR लिया वापस, सीमा विवाद सुलझाने की हुई पेशकश

दूसरे क्वार्टर में गुरजीत कौर ने दागा गोल
दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती पांच मिनट तक काफी अच्छा खेला. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन भारतीय गोलकीपर और डिफेंडरों ने इस मौके को नाकाम कर दिया. फिर भारत को मैच के 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. जिसमें गुरजीत कौर ने गोल किया और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.

तीसरे क्वार्टर में नवनीत और रानी नहीं कर पायीं गोल
तीसरे और चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को कुल छह पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन भारतीय टीम ने फिर से इसे नाकाम कर दिया. हालांकि तीसरे क्वार्टर के 43वें और 44वें मिनट में भारत को भी स्कोर करने करने का मौका मिला. लेकिन नवनीत कौर और रानी रामपाल गोल नहीं कर पायीं.

Share via
Send this to a friend