20251015 170817

झारखंड में अवैध खनन का बोलबाला: कोड वर्ड से ठेके, मजदूरों की लगातार हो रही मौत : बाबूलाल मरांडी

RI Tikakaran Banner 6x4 03 1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की झामुमो सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अवैध खनन से हो रही काली कमाई का बड़ा हिस्सा “हाउस” तक पहुंच रहा है। उन्होंने धनबाद जिले में हालिया हादसे का जिक्र करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया, जहां अवैध कोयला खनन में आठ मजदूरों की मौत हो गई और कई लापता हैं।

Banner Hoarding 1

मरांडी ने एक बयान जारी कर कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धनबाद के पंचेत थाना क्षेत्र के कारगली इलाके में “हाउस” के आदेश पर “अंजनी” (कोड वर्ड) नामक व्यक्ति को अवैध खनन का ठेका सौंपा गया है। उन्होंने दावा किया कि यह “अंजनी” “हाउस के प्रतिनिधि” का खास आदमी है और इस धंधे में साझेदार है। “राज्य में अवैध खनन जोरों पर है और कोड वर्ड से ठेके दिए जा रहे हैं। इससे होने वाली अवैध कमाई का बड़ा हिस्सा ‘हाउस’ तक पहुंचता है,” मरांडी ने आरोप लगाया।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 1

उन्होंने बताया कि कल धनबाद में हुए हादसे में आठ निर्दोष मजदूरों की जान चली गई, जबकि 8-10 मजदूर अब भी लापता हैं। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। मरांडी ने कहा कि खनन माफियाओं के दलाल अब पीड़ित परिवारों को पैसे देकर चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। “इस गोरखधंधे के हिस्सेदार पुलिस, स्थानीय और प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्तव्य निभाने की बजाय लाशें गायब कराने और परिवारों को दबाने में लगे हैं,” उन्होंने कहा।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 1

भाजपा नेता ने झामुमो सरकार पर विकास और जनकल्याण को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हर तरह के अवैध धंधे खुलेआम चल रहे हैं। “भ्रष्टाचार यहां एक संस्कृति बन चुका है। झारखंड की जनता बेबस होकर ‘सिस्टम’ में एडजस्ट करने को मजबूर है,” मरांडी ने तंज कसा। उन्होंने चेतावनी दी कि लाशों पर कमाई करने की होड़ में झारखंड कितना नीचे गिरेगा, यह कहना मुश्किल है, लेकिन जनता सब देख रही है। “पाप का घड़ा भर रहा है और जब फूटेगा, तो पाप का हिसाब देना पड़ेगा।

SNSP Meternal Poster 1

Share via
Send this to a friend