Download 4

झारखंड के कई हिस्सों में जोरदार बारिश, रांची की सड़कों पर भरा पानी

मॉनसून के सक्रिय होने के बाद पूरे राज्य में बारिश हो रही है. मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी हिस्सों में बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश लातेहार में हुई है. यहां 24 घंटों के दौरान 102 मिमी बारिश हुई है. जबकि चतरा में 90.2 मिमी बारिश हुई. रांची, धनबाद, पाकुड़, जामताड़ा, लोहरदगा, जमशेदपुर, रामगढ़ कोडरमा आदि जिलों में 70 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. बारिश लगातार जारी है. इस वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गयी है.

राजधानी रांची में 90 एमएम हुई बारिश के कारण सड़कों के ऊपर पानी चढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की रफ्तार में अब कमी आ सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बंगाल की खाड़ी पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन गहरे निम्न दबाव क्षेत्र में परिवर्तित होकर झारखंड होकर पश्चिम की ओर गुजर रहा है. मौजूदा समय में इसका केंद्र संताल परगना से होकर गुजर रहा है. हालांकि इसका प्रभाव अब कम हो रहा है. बावजूद इसके संताल परगना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अच्छी बारिश ने पिछले दिनों के दौरान कमजोर रहे मॉनसून की शिकायत दूर हो गई है. पिछले 24 घटों की बारिश से वर्षा की कमी दूर हो गई है. राज्य में एक जून से 30 जुलाई तक 513.7 मिमी बारिश होती है. जबकि सामान्य तौर पर बारिश भी इतनी ही होती है. जबकि मॉनसून के कमजोर होने से कम बारिश से प्रभावित जिलों की स्थिति में सुधार हुआ है. इस अच्छी बारिश से खेती को काफी लाभ पहुंचेगा. रोपा हो चुके फसलों के लिए यह बारिश काफी लाभदायी है. साथ ही कई हिस्सों में बारिश में कमी होने के कारण पिछड़़ी धान की रोपा गति अब तेज पकड़ेगी.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र अभी बना हुआ है. इसके कारण राज्य के हर हिस्से में बारिश हो रही है. लेकिन अब यह कमजोर होकर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via