नक्सली के सरेंडर करने की खबर।

नक्सली के सरेंडर करने की खबर।

झारखण्ड के कोल्हान इलाके में सक्रिय नक्सली के सरेंडर करने की खबर है. पुलिस के मुताबिक इस नक्सली पर २५ लाख रुपये का इनाम है इस इनामी नक्सली ने झारखंड पुलिस के समक्ष पश्चिमी सिंहभूम में सरेंडर किया है कुख्यात नक्सली मोछु उर्फ विभीषण उर्फ कुम्बा मुर्मू धनबाद जिले का बरवाअड्डा के घोड़ाबांधा गांव का रहने वाला है. मोछु नकसली संगठन में रीजनल कमिटी मेंबर का सदस्य है. राज्य सरकार ने इस नक्सली पर 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा है. हालांकि इस नक्सली की सरेंडर करने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend