पीएम आवास पर उठा सवाल ? कच्चा मकान ध्वस्त,दबकर एक की मौत,एक ही परिवार के पांच लोग घायल।

पीएम आवास पर उठा सवाल ? कच्चा मकान ध्वस्त,दबकर एक की मौत,एक ही परिवार के पांच लोग घायल।

कच्चे मकान वालों को पक्के मकान देने के लिए पीएम आवास योजना संचालित की जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में पीएम आवास देने और जरूरतमंद को इस योजना से जोड़ने में भारी भ्रष्ट्राचार को लेकर सवाल उठते रहते है। भारी बारिश के बाद कच्चे मकान में रहने वाले लोगों के सर पर मौत मंडरा रही। बीती रात जयनगर के घंघरी में उदय सिंह का कच्चा मकान गिरने से 17 वर्षीय बेटी करुणा कुमारी की मौत हो गयी,जबकि परिवार के 5 लोग घायल हो गए। घायलों में गृह स्वामी उदय सिंह,पत्नी रूपमणि देवी,15 और 9 वर्षीय बेटे अंगद और मेघनाथ के अलावे 13 व 11 वर्षीय बेटी रिद्धि,सिद्धि का नाम शामिल है।
इन्हे भी पढ़े :- क्या घर वालो ने मिल कर ले ली CCL कर्मी अमन सिंह की जान ?
घायलों का ईलाज किया जा रहा। घटना के बारे में बताया जाता है कि बीती रात करीब 1 बजे घर के परिवार के लोग कच्चे मकान में सो रहे थे, उसी दौरान घर गिर गया। मलबा में दबने से 17 वर्षीय करुणा की मौत दबने से हो गयी,जबकि घर के अन्य 5 सदस्य घायल हो गए।घटना के बाद बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पूर्व विधायक ने पीएम आवास मामले में प्रखंड स्तर पर भ्रष्ट्राचार और लाभुक चयन में भारी गड़बड़ी होने की बात कही।
इन्हे भी पढ़े :1,75,000 करोड़ के 25,000 किलो हेरोइन ड्रग्स कहाँ गए ? तारिक अनवर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend