विश्व दिव्यांगता दिवस पर नालसा के निर्देशानुसार भव्य वेबिनार आयोजित, दिव्यांगजनों के अधिकारों व कानूनों पर विस्तृत चर्चा
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के दिशा-निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा), सिमडेगा ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित डालसा सभागार में वेबिनार सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जिले के सभी पैरा लीगल वॉलंटियर्स, लीगल एड क्लिनिक एवं लिटरेसी क्लबों के साथ एक साथ ऑनलाइन जुड़कर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने की। डालसा सचिव मरियम हेमरोम, चीफ एलडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव तथा जिले भर के पैरा लीगल वॉलंटियर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वेबिनार में नालसा के विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन्स ने दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं उनके संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा पारित प्रमुख कानूनों पर प्रकाश डाला। इनमें मेंटल हेल्थकेयर एक्ट-2017, राइट्स ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज एक्ट-2016, दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं तथा सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण निर्णयों को सरल भाषा में समझाया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि नालसा दिव्यांगजनों को त्वरित एवं निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयासरत है तथा इसके लिए देशभर में मेंटल डिसएबिलिटी लीगल सर्विस यूनिट भी गठित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने नालसा प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा कि “क्या पैरा लीगल वॉलंटियर्स को दिव्यांग मित्र के रूप में नियुक्त किया जा सकता है?” इस पर नालसा के विशेषज्ञों ने सकारात्मक जवाब देते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए।
अंत में प्रधान जिला जज श्री सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को विश्व दिव्यांगता दिवस का महत्व, इसके उद्देश्य तथा समाज में दिव्यांगजनों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में विधिक सेवा संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी पैरा लीगल वॉलंटियर्स एवं उपस्थित लोगों से अपील की कि समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर दिव्यांगजनों तक निःशुल्क विधिक सहायता को सरल एवं सहज रूप से पहुंचाने में सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन डालसा सचिव मरियम हेमरोम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चीफ एलडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया।







