10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश बरामद.
दुमका, शौरभ सिन्हा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देवघर : पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में सारठ थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी सारठ थाना के पिंडारी और कपसा गांव से हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 14 लाख 31 हजार 500 रुपया कैश के अलावा 22 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 1 चेकबुक, 5 मोटरसाइकिल, 2 चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में 27 वर्षीय इल्ताफ अंसारी, 22 वर्षीय जोहार अंसारी, 18 वर्षीय सुरफान अंसारी, 18 वर्षीय अफरीदी शेख, 35 वर्षीय सद्दाम शेख, 22 वर्षीय जुनैद अंसारी, 18 वर्षीय सुफियान अंसारी, 34 वर्षीय अफजल अंसारी, 19 वर्षीय कुदरत अंसारी और 18 वर्षीय हमीदुल हसन का नाम शामिल है। इनमें से सदाम शेख सरायकेला में हुए साइबर अपराध के मामले में अभी जमानत पर चल रहा था जबकि अफजल अंसारी लाल वारंटी है।

देवघर एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी थाना प्रभारी परिक्ष्यमान आईपीएस अधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में की गई है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती थी।





