VideoCapture 20201118 184837

437 बोरा अवैध सरकारी अनाज.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : खाद आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 437 बोरा अवैध सरकारी अनाज को जप्त किया है। विभाग की छापेमारी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के देवी नगर इलाके में की गई है। मामले में दो व्यक्ति को भी हिरासत में लिए गया हैं, जिससे पूछताछ की जा रही है।

VideoCapture 20201118 184818

जप्त सरकारी अनाज को 7 बोरी में पैक कर दूसरे प्रदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। जिसकी सूचना पर खाद आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है। इस पूरे मामले पर सहायक खाद आपूर्ति पदाधिकारी राकेश शर्मा की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।

Share via
Send this to a friend