Screenshot 2025 07 22 19 17 59

झारखण्ड के 64 इंस्पेक्टर बने डीएसपी, डीजीपी ने किया सम्मानित — बोले, “संवेदनशील बनें अफसर”

झारखण्ड के 64 इंस्पेक्टर बने डीएसपी, डीजीपी ने किया सम्मानित — बोले, संवेदनशील बनें अफसर।

रांची :झारखंड पुलिस एसोसिएशन की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में प्रोन्नत हुए 64 इंस्पेक्टरों को डीएसपी के रूप में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता रहे। उन्होंने सभी नव-प्रोन्नत पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अफसरों को अपने कार्य के प्रति सजग और आम जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची के एसएसपी समेत पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

डीजीपी ने मादक पदार्थों पर कार्रवाई को लेकर भी कहा कि झारखंड पुलिस सजग है और लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आगामी 28 जुलाई को केंद्रीय गृह सचिव झारखंड दौरे पर रहेंगे, जिसे लेकर पुलिस महकमा तैयारियों में जुटा है।

 

 

 

Share via
Send this to a friend